साइंस कॉलेज एलुमिनी कमेटी की हुई बैठक

रायपुर
साइंस कॉलेज के सभागार में साइंस कॉलेज एलुमिनी कमेटी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अंजय शुक्ला ने की। बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नैक टीम आगामी दिनों में साइंस कॉलेज के निरीक्षण और ग्रेड को तय करने के लिए आने वाली है। नैक टीम से संवाद करने और महाविद्यालय के रखरखाव के लिए चर्चा करने उक्त बैठक आहूत की गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से कालेज को ए ग्रेड दिलाने के लिए सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से जो नैक टीम भेजी जाती है वह महाविद्यालय के निरीक्षण करती है और महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर ग्रेड तय करती है। बैठक में प्रमुख रूप से रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कांत पांडेय, साइंस कॉलेज की प्राचार्य मैडम, प्रोफेसर अविनाश शर्मा, प्रोफेसर प्रणिता शर्मा, प्रोफेसर कविता दास, प्रोफेसर मोइत्रा, एलुमिनी कमेटी के सदस्य शाकिल साजिद (मैनेजर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया) गोपी देवांगन (एजीएम सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया) वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दिनेश मिश्रा, चार्टर्ड अकाउंटेंट सौरभ शुक्ला, पोस्टल अधिकारी श्रीवास्तव जी, मनीषकान्त सोनी, नरेंद्र जैन, व्यख्याता राकेश लिमजे, संतोष साहू, अजय अग्रवाल, कुलविंदर सिंग, कांतिलाल जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।