सारणी पावर प्लांट में हादसा, बॉयलर की चपेट में आकर 2 कर्मचारी झुलसे

सारणी पावर प्लांट में हादसा, बॉयलर की चपेट में आकर 2 कर्मचारी झुलसे

बैतूल 
बैतूल के सतपुड़ा पावर प्लांट में हादसा हो गया. यहां सारणी स्थित पावर हाउस की इकाई 7 में  गुरुवार की दोपहर बॉयलर प्रेशर से 2 मज़दूर झुलस गए, जबकि एक घायल हो गया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पावर हाउस में यूनाइटेड इंजीनियरिंग कंपनी के कर्मचारी मेंटेनेंस कर रहे थे. उसी दौरान बॉयलर में ज़्यादा प्रेशर बढ़ने से चिंगारी निकली और वाइब्रेशन हुआ. चिंगारी की चपेट में आने से 2 कर्मचारी झुलस गए. ये वाकया देख वहां मौजूद एक अन्य कर्मचारी घबराकर वहां से भागा, हड़बड़ाहट में वो बॉयलर पर गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया. घायल कर्मचारियों के नाम शंकर राणे, दिलीप सांबरे और काला चंद दास हैं.

पावर हाउस प्रशासन ने तीनों कर्मचारियों को विद्युत ग्रह अस्पताल भेजा. वहां से तीनों को पाढर अस्पताल रैफर कर दिया गया. सारणी पुलिस घटना की जांच कर रही है. सतपुड़ा पावर हाउस प्रबंधन ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. पावर हाउस में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.