साल के दूसरे दिन बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स 510 अंक लुढ़का

साल के दूसरे दिन बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स 510 अंक लुढ़का

मुंबई             

नए साल के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हुई है. ऑटो और मेटल शेयरों में बड़ी बिकवाली के अलावा एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह से दोपहर 2 बजे के बाद सेंसेक्‍स 510 अंक तक टूट गया तो वहीं निफ्टी भी 160 अंक लुढ़क कर 10,750 के नीचे आ गया. दोपहर 2 बजे सेंसेक्‍स 441.65 अंक टूटकर 35,812.92 के स्‍तर पर रहा. वहीं निफ्टी 10,760 के स्‍तर पर है. इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 56.44 अंकों की गिरावट के साथ 36,198.13 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.25 अंकों की कमजोरी के साथ 10,868.85 पर खुला.

ये रही वजह

इस गिरावट की वजह ऑटो और मेटल शेयरों में बड़ी बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोरी है. बता दें कि मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्‍स 186.24 अंकों की तेजी के साथ 36,254.57 पर और निफ्टी 47.55 अंकों की तेजी के साथ 10,910.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,284.04 के ऊपरी स्तर और 35,888.62 के निचले स्तर को छुआ.

शेयरों का रहा हाल

सेंसेक्‍स के जिन शेयरों में तेजी रही वो भारती एयरटेल (2.13 फीसदी), एचडीएफसी (2.01 फीसदी), यस बैंक (1.38 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक(1.25 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.24 फीसदी) हैं. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.75 फीसदी), टाटा स्टील (1.21 फीसदी), ओएनजीसी (0.83 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.82 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.29 फीसदी).

रुपये का हाल

घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआती गिरावट और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 27 पैसे कमजोर होकर 69.70 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. इससे पहले, मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 34 पैसे बढ़कर 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.