अमेरिकी बाजार: डाओ 0.5% चढ़ा, नैस्डैक सपाट बंद

अमेरिकी बाजार: डाओ 0.5% चढ़ा, नैस्डैक सपाट बंद

  चीन के साथ ट्रेड डील की उम्मीद में अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अर्जेटीना में शी जिनपिंग से मिलेंगे। जी-20 समिट के दौरान दोनों की मुलाकात होगी। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 108.5 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 24,749 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 2,682.2 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक सपाट होकर 7,083 के पास बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 169 अंक यानि 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 22,122 के स्तर पर, हैंग सेंग 120 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 26,452 के स्तर पर, वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 32 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,723 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।