सिंधिया को हराने वाले केपी को पवैया ने लगाया गले, दी शाबाशी
ग्वालियर
गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा के डॉ. केपी यादव को पूर्व मंत्री एवं दिल्ली के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया ने शाबाशी दी है। डॉ. केपी यादव ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय पवैया से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। पवैया ने डॉ. केपी यादव को जीत की बधाई दी और मिठाई भी खिलाई।
भाजपा की जीत पर पवैया ने कहा कि जनता ने एक मन से राष्ट्रवाद और मोदीजी के नेतृत्व पर मुहर लगाई है। कांग्रेस को अब खुद को राष्ट्रीय पार्टी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि गुना की जीत करिश्माई है। केपी ने अटलजी की हार का बदला चुका दिया। जिस सामंतवाद से मैं दो दशकों से जूझ रहा था, सामंतवाद का वह किला मोदी की सुनामी में ढह गया है। उन्होंने केपी यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जनता की भरपूर सेवा करें।
bhavtarini.com@gmail.com

