सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा नजर आएगी सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’, ऐसी है प्लानिंग

मुंबई
सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को दोबारा से सिल्वर स्क्रीन पर लाने की तैयारी है. लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि फिर से इस फिल्म में आपको सलमान दिखने वाले हैं, तो आपको झटका लग सकता है.
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ है ने सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाया था लेकिन अब फिर से इस फिल्म को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल, इस फिल्म को तेलुगू भाषा में बनाने की तैयारी चल रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही सलमान खान की इस फिल्म को दक्षिण भारतीय भाषा तेलुगू में रीमेक किया जाएगा. पहले ये हो रहा था कि साउथ की फिल्मों को बॉलीवुड में रीमेक किया जाता था लेकिन अब चलन बदल रहा है. अब हिंदी फिल्मों को साउथ में रीमेक किया जा रहा है.
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, साउथ में बनने जा रही इस फिल्म में सलमान खान का रोल गोपीचंद निभाने वाले हैं. जबकि लीड एक्ट्रेस के तौर पर तमन्ना भाटिया नजर आ सकती हैं. हालांकि, इसका अभी तक आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है.