Nick Jonas के पापा ने पूरी की Priyanka Chopra के डैड की कमी, निभाई यह रस्म

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका अब ऑफिशली विदेशी हो गई हैं यानी इंटरनैशनल पॉप सिंगर निक जोनस से उनकी शादी हो चुकी है। निक और प्रियंका आज (1 दिसंबर) जोधपुर में कैथलिक रीति-रिवाजों से एक-दूसरे के पति-पत्नी हो गए।
इस शादी में जोनस ब्रदर्स केविन और जो, प्रियंका के भाई सिद्धार्थ के साथ ग्रूम्समेन के रूप में रहे वहीं ईशा अंबानी, अर्पिता खान शर्मा और परिणीति चोपड़ा ब्राइड्समेड थीं।
बताया जा रहा है कि निक जोनस के पिता पॉल केविन जोनस सीनियर ने प्रियंका के स्वर्गीय पिता अशोक चोपड़ा की भूमिका निभाई और उनका हाथ निक जोनस के हाथ में दिया।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पिता की मौत कैंसर से हो चुकी हैं। वह अपने पिता के काफी करीब थीं। हालांकि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता लेकिन निक के पिता ने पूरी कोशिश की कि प्रियंका को उनके डैड की कमी महसूस न हो।
बताया जा रहा है कि शादी से पहले प्रियंका और निक ने उम्मेद लॉबी में काफी लंबा फोटो शूट करवाया। NickYanka अब हिंदू रीति-रिवाज से 2 दिसंबर को फिर से शादी करेंगे। उनकी वेडिंग सेरिमनी में निक और प्रियंका के परिजनों सहित कुछ करीबी दोस्त और अंबानी फैमिली भी मौजूद रहे।