सी-विजिल सेंटर कक्ष का किया‍ निरीक्षण 

सी-विजिल सेंटर कक्ष का किया‍ निरीक्षण 

अशोकनगर 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त सामान्‍य प्रेक्षक श्री डी.सेंथिल पांडियन ने गुरूवार को जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित सी-विजिल सेंटर कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने सी-विजिल पर प्राप्‍त शिकायतों के निराकरण के संबंध में विस्‍तार से जानकारी ली। सी-विजिल सेंटर कक्ष के नोडल अधिकारी प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री पुष्‍पेन्‍द्र शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 में जागरूक नागरिको के लिए आर्दश आचरण संहिता की उल्‍लंघन  के लिए सी विजिल एंड्रयड एप के माध्‍यम से आम जन शिकायतों का निराकरण किया जाता है। 

इसमें शिकायत रजिस्‍टर होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होती है। जिसके माध्‍यम से वह अपने शिकायत की स्थिति का पता कर सकता है। इस एप के माध्‍यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकती है। शिकायतकर्ता द्वारा वीडियों/ फोटो के माध्‍यम से शिकायत दर्ज कराई जाती है। 

इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री रूपेश उपाध्‍याय, एस.डी.एम श्री नीलेश शर्मा, लॉयजिनिंग आफीसर एवं उपसंचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत, तहसीलदार श्री इसरार खॉन एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।