सीवान में वृद्ध की हत्या, लाश को बालू में दबाया

सीवान में वृद्ध की हत्या, लाश को बालू में दबाया

सीवान 
बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता मोड़ के नजदीक एक निर्माणाधीन मकान के सामने वृद्ध का शव बरामद किया गया। सोमवार की सुबह शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक गांव के ही 55 वर्षीय राजधारी साह थे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे उसी मकान में रात में सोते थे। रविवार की रात अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी व शव को बन रहे मकान के सामने रखे बालू में दबा दिया। सुबह पहुंचे दुकानदारों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस डॉग स्क्वायड बुला हत्या की कड़ी जोड़ने के प्रयास में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमॉर्टम में नहीं भेजा जा सका था।