BPSC मेंस में पूछा गया सवाल- क्या राज्यपाल कठपुतली हैं?

BPSC मेंस में पूछा गया सवाल- क्या राज्यपाल कठपुतली हैं?

पटना    
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य परीक्षा में पूछे गए एक सवाल को लेकर आयोग की आलोचना हो रही है। इस परीक्षा में राज्यपाल की भूमिका पर सवाल पूछा गया था। जिस पर बाद में लोगों ने आयोग की आलोचना शुरू कर शुरू दी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आयोग को जमकर ट्रोल किया। आपको बता दें कि रविवार को हुई बीपीएससी की 64वीं मुख्य परीक्षा में यह सवाल पूछा गया था।

यह सवाल मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन पेपर नंबर दो में पूछा गया। पूरा सवाल कुछ इस तरह था कि भारत में राज्य की राजनीति में राज्यपाल की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए, विशेष रूप से बिहार के संदर्भ में। क्या वह केवल एक कठपुतली है?

आमतौर पर प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा में ऐसे विषयों पर आलोचनात्मक टिप्पणी पूछी जाती है।