देना आरसेटी में दिए जाएंगे विभिन्न बैचों में प्रशिक्षण

धमतरी
देना ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (देना आरसेटी) में विभिन्न बैचों में प्रशिक्षण दिए जाएंगे। निःशुल्क और पूर्णतः आवासीय सुविधा युक्त इस प्रशिक्षण के लिए ग्रामीण क्षेत्र के पांचवीं उत्तीर्ण, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं। 

साथ ही www.denarsetidhamtari.com पर भी आवेदन किया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान तकनीकि जानकारी के साथ उद्यमशीलता के बारे में भी जानकारी दी जाएगी तथा प्रशिक्षण के लिए कुल 35-35 सीटें आरक्षित हैं।
आवेदकों को आवेदन के साथ राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज फोटो और आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगानी होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 07722-232153 और मोबाईल नंबर 78984-95264 पर सम्पर्क किया जा सकता है। ज्ञात हो कि होममेड अगरबत्ती प्रशिक्षण 06 दिसंबर से, सेलफोन रिपेयर एवं सर्विस 09 दिसंबर से, पापड़, आचार, मसाला पावडर प्रशिक्षण 18 दिसंबर, एल्युमीनियम फेब्रिकेशन 10 जनवरी 2019 से, फास्ट फुड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण 14 जनवरी और मेन्स पार्लर एवं सेलून उद्यमी प्रशिक्षण 10 फरवरी 2019 से शुरू किया जाएगा।