सुपौल में तिलयुगा नदी से हो रहे कटाव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन-  

सुपौल में तिलयुगा नदी से हो रहे कटाव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन-  

निर्मली(सुपौल) 
सुपौल के निर्मली प्रखंड के हरियाही पंचायत अंतर्गत तिलयुगा नदी के कटाव से परेशान इस्लामपुर के ग्रामीणों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी, जल संसाधन और आपदा विभाग के अधिकारी सूचना मिलने पर हर बार कटाव स्थल और बस्ती का निरीक्षण कर वापस चले जाते हैं। बस्ती पर लगी नदी कटाव को रोकने का अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है। 
लोगों ने कहा कि वार्ड सदस्य से लेकर एमपी तक उनकी बस्ती वालों से केवल वोट लेते हैं लेकिन नदी कटाव को रुकवाने के लिए एक भी प्रतिनिधि काम नहीं करते हैं। 

लोगों ने कहा है कि अगर इस आंदोलन पर कटाव निरोधक काम बोल्डर अथवा अन्य व्यवस्था से नहीं शुरु किया जाएगा तो 15 दिनों पर उनकी बस्ती के लोग अनुमंडल कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। आंदोलन में पुरुष के साथ-साथ महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी दी। प्रदर्शन के बाद अधिकारियों के इंतजार में आंदोलनकारी धरना पर बैठ गए।