सुमित्रा-सुषमा पर किया अमर्यादित कॉमेंट, जमकर लगी क्लास
इंदौर
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दोनों ही बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं, हालांकि इस लोकसभा चुनाव के बाद से दोनों ही सक्रिय राजनीति से बाहर हैं। इसी को लेकर सुमित्रा महाजन को ट्विटर पर शुक्रवार को एक ट्रोलर का सामना करना पड़ा। हालांकि सुमित्रा ने भी इस ट्रोलर को जवाब दिया और अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी इस ट्रोलर को जमकर लताड़ लगाई।
दरअसल सुषमा स्वराज से अपनी मुलाकात को लेकर सुमित्रा महाजन ने लिखा, 'आज ही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी से भी उनके निवास पर मुलाकात की। मेरा सुषमाजी के साथ संसद, सरकार और परिवार सब जगह का रिश्ता है। मैं उनके भाषणों की प्रशंसक हूं। ईश्वर से सुषमाजी को जल्द स्वस्थ और दीर्घायु प्रदान करने की कामना करती हूं।'
इस पर दयाशंकर मोनीवाल नाम के एक शख्स ने बेहद अमर्यादित टिप्पणी की। जिसका जवाब देते हुए सुमित्रा ने लिखा, 'कल मैंने सुषमा स्वराजजी से मुलाकात की थी। इसको लेकर दयाशंकर मनोरीलाल के विचार और भाषा पढ़िए! वरिष्ठ आयु की महिलाओं के लिए, जिन्हें जनता ने सांसद चुना, पार्टी, संगठन, प्रधानमंत्रीजी ने विभिन्न दायित्व दिए, जिनका पारदर्शी जीवन संसद और सामाजिक क्षेत्र में है।'
सुमित्रा के ट्वीट के बाद उनके समर्थकों और अन्य यूजर्स ने भी इस शख्स की जमकर आलोचना की। वर्षा ने लिखा, 'आप दोनों का राजनीतिक जीवन साफ और निर्मल रहा। सही समय पर आप दोनों ने राजनीति से संन्यास ले लिया। अब आप लोग अपना जीवन खुद के लिए जिएं, इसमें किसी को आपत्ति हो रही है तो निश्चित तौर पर वह मूर्ख है।'
बता दें कि सुषमा स्वराज ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पहले ही चुनाव से किनारा कर लिया था। अपने कार्यकाल के दौरान भी वह किडनी संबंधी बीमारी से जूझती रहीं। दूसरी ओर इंदौर लोकसभा सीट से लगातार 8 बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन ने अपनी उम्र को देखते हुए चुनाव में किसी नए चेहरे को उतारने की पार्टी से अपील की थी। उनकी जगह इंदौर से चुनाव लड़े स्थानीय नेता शंकर लालवानी रेकॉर्ड मतों से जीते थे।