सुरक्षाबलों की गाड़ी से प्रदर्शनकारी कुचला, श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान झड़प

श्रीनगर 
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बीच वाहन की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सफा कदल में मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन ने आदिल अहमद यादू को कुचल दिया.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक ये मामला यह इलाका छत्ताबल इलाके से कुछ दूरी पर है, जहां सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है. हालांकि, सीआरपीएफ पीआरओ राकेश यादव ने वाहन से शख्स के कुचलने की घटना से इनकार किया. यादव ने कहा, 'इलाके में सीआरपीएफ का कोई वाहन नहीं था और सभी आरोप निराधार हैं.'

स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में यादू गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें पास के SMHS अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा, 'मेडिकल बुलेटिन से पता चला है कि सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटों की वजह से शख्स की मौत हुई, नागरिक अफवाहों पर ध्यान न दें.'

इस बीच इलाके में रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है. राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने छत्ताबल इलाके को घेर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक छिपा हुआ एक आतंकवादी अभी भी गोलीबारी कर रहा है. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. श्रीनगर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

आतंकियों ने की 2 की हत्या

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों ने 2 लोगों को किडनैप करने के बाद उनकी हत्या कर दी. दोनों के शव शाहगुंड हाजिन में मस्जिद के पास से बरामद हुए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शाहगुंड हाजिन के गुलशन मोहल्ला निवासी गुलाम हसन डार और बशीर अहमद डार के घर में घुस गए. पुलिस के मुताबिक, शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने दोनों को गोली मार दी.