सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, टिफिन बम सहित दो बंदूक बरामद
बीजापुर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही है. इस एनकाउंटर में पुलिस ने एक नक्सली को ढेर कर दिया. साथ ही 2 बंदूक बरामद कि है जिसमें एक 12 बोर की दूसरी भरमार बंदूक है. एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने मृत नक्सली के पास से एक टिफिन बम भी बरामद किया है. ये पूरी घटना थाना गंगालूर के बूडजी और पुसनार के बीच नाले के पास की है.
अभी शनिवार को ही पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने सर्चिंग के दौरान घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों पर कई संगीन मामलों में शामिल था. वहीं एसपी अभिषेक पल्लव ने नक्सली के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
शनिवार को ही दंतेवाड़ा से 5 लाख के 4 इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया. दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि भांसी और बारसूर इलाके में पुलिस और डीआरजी के जवान सर्चिंग पर थे. इसी दौरान घेरेबंदी कर 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों का नाम नक्सली सप्लाई टीम प्रभारी मीना तेलाम, एलओएस सदस्य मंगलो तेलाम, डीएकेएमएस सदस्य भीमां कुंजाम और जनमिलिशिया कमांडर दश्मन कवासी बताया है.