'सूर्यवंशी' मसाला एंटरटेनर और कई सितारों से लैस

अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' की आखिरकार नई रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। अब यह ऐक्शन एंटरटेनर 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी के बर्थडे के मौके पर यह ऑफिशल अनाउंसमेंट खुद अक्षय ने किया।
अक्षय ने 1 मिनट 40 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया जिसमें बताया गया है कि एक साल पहले 2 मार्च 2020 को 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। इसमें ट्रेलर लॉन्च के वक्त अक्षय, अजय देवगन, रणवीर सिंह, कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी की मस्ती दिखाई देती है।
इसके बाद दिखाया गया कि कैसे ट्रेलर को लोगों का प्यार मिला लेकिन फिर अचानक जो हुआ, उसके बारे में किसी को आभास नहीं था। यहां से दिखाया जाता है कि कैसे कोरोना के कारण दुनिया एकदम से रुक गई। सबकुछ बंद हो गया।
इसके आगे वीडियो में मेकर्स की ओर से बताया गया कि हमने वादा किया था कि हम 'सूर्यवंशी' के साथ थिअटर्स में लौटेंगे जब सही समय आएगा। हमें मालूम है कि एक साल हो गए लेकिन वादा तो वादा है। द वेट इज फाइनली ओवर। फिर अक्षय हेलिकॉप्टर से उतरते हैं और फिल्म के सीन्स दिखाई देते हैं।
इसे शेयर करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर कैप्शन दिया, 'हम आपसे सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का वादा करते हैं जो कि आपको मिलेगा... आखिकार इंतजार खत्म हो गया! आ रही है पुलिस।' फिल्म की ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में उसी दिन होगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'मेकर्स ने लंबा इंतजार किया। अगर लोग वंडर वुमन और मास्टर जैसी फिल्में देखने थिअटर आ सकते हैं तो सूर्यवंशी के लिए क्यों नहीं?'
पहले 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट ईद 2020 तय हुई लेकिन उसी वक्त इसका क्लैश सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से हो रहा था। ऐसे में डिसाइड हुआ कि फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी। फिर मेकर्स ने निर्णय लिया कि यह 24 मार्च 2020 का रिलीज होगी लेकिन कोरोना के कारण पोस्टपोन हो गई। फिर जून 2020 में खबर आई कि 'सूर्यवंशी' दिवाली 2020 पर रिलीज होगी लेकिन सिनेमाघरों को लेकर जो गाइडलाइंस थीं, उसे देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को होल्ड पर डाल दिया। पिछले महीने फिल्म की रिलीज डेट 2 अप्रैल बताई गई थी लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण मेकर्स ने एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया। चूंकि मेकर्स की ओर से यह भी साफ कर दिया गया था कि यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने के बजाय सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी, ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर थिअटर्स में सीटियां सुनाई देंगी।