सेक्स के दौरान न करें ये गलतियां

सेक्स के दौरान न करें ये गलतियां

जब आप पार्टनर के साथ बेड में इंटिमेट और cozy होने जा रहे हों तो आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि आपसे गलती से भी कोई भूल न हो जाए वरना पार्टनर का मूड खराब हो सकता है। कई बार सेक्स के दौरान बातें करने से आपका और पार्टनर का मूड सेट हो जाता है और यह आप दोनों के लिए मददगार साबित हो सकता है लेकिन बहुत ज्यादा बोलना भी नुकसानदेह है क्योंकि हो सकता है आप बोलते-बोलते कुछ ऐसी बातें बोल दें जो पार्टनर को पसंद न आए या फिर जो समय और मूड के हिसाब से अनुचित हो। इसके अलावा भी कुछ ऐसी गलतियां हैं जिन्हें आपको सेक्स के दौरान बिलकुल नहीं करना चाहिए...

एक ही बात बार-बार पूछना
सेक्शुअल ऐक्ट के दौरान पार्टनर कंफर्टेबल है या नहीं और उनका अटेंशन डाइवर्ट तो नहीं हो रहा, इस बारे में एक बार पूछना काफी है। लेकिन बार-बार इस तरह की बातें पूछने से पार्टनर का मूड खराब हो सकता है लिहाजा ऐसा बिलकुल न करें।

जल्दबाजी दिखाना
कभी-कभार क्विकी सेक्स सेशन मूड बनाने के काम आ सकता है लेकिन जब आप आराम से स्टिमी सेक्स सेशन का मजा ले रहों उस दौरान ऑर्गैज्म तक पहुंचने की हड़बड़ी दिखाना या फिर फोरप्ले और पार्टनर पर ध्यान देने की बजाए सिर्फ ऐक्ट खत्म करने की जल्दबाजी दिखाना आपकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।

बैकग्राउंड की आवाज
कई बार मूड सेटअप करने के इरादे से लोग बेडरूम में रोमांटिक और सेक्सी गाने बजाते हैं लेकिन अगर बैकग्राउंड में बज रहा गाना या साउंडट्रैक आपके सेक्शुअल ऐक्ट के दौरान ध्यान भटकाने का काम कर सकता है। हो सकता है आप क्लाइमैक्स के बेहद नजदीक हों और गाने की आवाज या साउंडट्रैक की वजह से आप डिस्ट्रैक्ट हो जाएं और वहां न पहुंच पाएं।

तेज आवाज निकालना
सेक्शुअल ऐक्ट के दौरान थोड़ी बहुत आवाज निकालना या कराहना आपके सेक्शुअल प्लेजर को बढ़ा सकता है लेकिन बहुत ज्यादा तेज आवाज निकालने से पार्टनर का मूड खराब भी हो सकता है। इतना ही नहीं कभी भी ऐक्ट के दौरान बनावटी चीजें न करें, फिर चाहे वह ऑर्गैज्म हो या फिर आवाज निकालना।