सेवानिवृत्त शिक्षिका ने केरल बाढ़ पीड़ितो को दी एक माह की पेंशन !
हरदा
केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के अभियान को जारी रखते हुए कन्या शाला हरदा से रिटायर्ड शिक्षिका स्नेहलता साल्वे ने अपनी एक माह की पेंशन राशि दी है। उन्होंने कलेक्टर एस. विश्वनाथन को पेंशन राशि (25 हज़ार रुपये )का चेक सौंपा। मालूम हो, इसके पहले मोहम्मद सलीम गौरी (बाबू भाई) व्यापारी ने बकरा ईद की कुर्बानी की राशि 25000 को परिजनों के मशवरे से टालते हुए कलेक्टर हरदा के माध्यम केरल पंहुचाई थी।
bhavtarini.com@gmail.com 
