सैनिक की भूमिका में खूब जमें भोपाल के युवा कलाकार हर्षित डाँग

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी हमारा भोपाल अपनी शानदार प्राकृतिक खूबसूरती, कला और कलाकारों के लिये ही पूरे दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखती है। यहां से अनेकों कलाकारों ने अपनी शानदार प्रतिभा व कला से भोपाल शहर का नाम केवल माया नगरी मुंबई में ही नहीं अपितु देश-विदेश में रोशन किया है। वहीं गत् दिवस रिलीज हुई ेउरी- दि सर्जिकल स्ट्राइक में भोपाल के बेहद शानदार युवा कलाकार हर्षित डाँग ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म में हर्षित को विक्की कौशल की कमाण्डों टीम में शानदार अभिनय करते देखा जा सकता है। ज्ञात हो कि इस फिल्म की ट्रेनिंग के लिये हर्षित ने 30 दिन तक आर्मी का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त कर इसकी पूरी शूटिंग सर्बिया में पूरी की है। हर्षित के मुताबिक सैनिक होना दुनिया का सबसे कठिन कार्य है और वो इसके लिए ह्दय से भारतीय सेना को सलाम करते हैं। हर्षित ने बताया कि उन्हें गर्व है कि वो इस फिल्म का हिस्सा है। उन्होंने आगे बताया कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म के एक्शन सीन बहुत अच्छे हैं। 2 साल पहले इंडियन आर्मी द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है यह फिल्म। इस आॅपरेशन टीम का नेतृत्व विहान सिंह शेरगित (विकी कौशल) कर रहे हैं, जो देशभक्ति और गर्व से प्रेरित है।
भोपाल शहर की डाँग फैमिली से संबंध रखने वाले हर्षित फिल्मों के अलावा शार्ट्स मूवीज, वेब एपिसोड्स एवं प्ले आदि मे भी कार्य करते हैं। वो अपनी एक्टिंग से एक से बढ़कर एक अच्छे किरदार निभाना चाहते हैं। आशा करते हैं कि वो भोपाल का नाम रोशन ऐसे ही करते रहेंगे।