साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चंडीमल बाहर, घरेलू मैचों में खेलने को कहा
कोलंबो, श्री लंका ने कप्तान दिनेश चंडीमल को आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है। चयनकर्ताओं ने इस बल्लेबाज को फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू मैचों में खेलने को कहा है। श्री लंका क्रिकेट ने मंगलवार को बताया कि सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को 17 सदस्यीय टीम का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। श्री लंकाई टीम इस दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज खेलेगी जो 13 फरवरी से शुरू होगी। चंडीमल ने हाल ही खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 टेस्ट मैचों में 5, 0, 15 और 4 रन बनाए थे। टीम में तीन नए खिलाड़ियों को मौका मिला है जिसमें बल्लेबाज ओशादा फर्नांडो, तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज और बाएं हाथ के स्पिनर लसित एंबुल्देनिया शामिल हैं। हरफनमौला मिलिंदा सिरिवर्धने की लगभग 3 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। पहला टेस्ट 13 फरवरी से डरबन में जबकि दूसरा टेस्ट पोर्ट एलिजाबेथ में 21 फरवरी से खेला जाएगा।