सोना खरीदना पड़ रहा है बहुत महंगा तो इन उपायों से पाएं लाभ

सोना खरीदना पड़ रहा है बहुत महंगा तो इन उपायों से पाएं लाभ

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत अधिक महत्व है। अक्षय तृतीया का दिन साल के उन साढ़े तीन मुहूर्त में से एक है जो सबसे शुभ माने जाते हैं, यही वजह है कि इस दिन अधिकांश शुभ और महत्वपूर्ण कार्य किए जा सकते हैं। इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 7 मई, मंगलवार को है। इस दिन लोग बच्चों का मुंडन, शादी, बहु से पहली बार रसोई में चौका छुआना, दुकान खोलने जैसे दूसरे मांगलिक कार्य करते हैं।

इस दिन किसी तीर्थ स्थान पर अपने पितरों के नाम से श्राद्ध व तर्पण करना बहुत शुभ होता है। पूरे 15 साल के बाद अक्षय तृतीया पर सूर्य, शुक्र, चंद्र और राहु अपनी उच्च राशि में प्रवेश करेंगे। ये संयोग काफी शुभ है।

माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदना भी बहुत लाभदायक होता है। मगर सोना महंगा होने की वजह से इसे खरीदना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं हो पाता है। इस लेख के माध्यम से उन उपायों के बारे में जानते हैं जिनसे अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जितना लाभ मिल सकता है।

ले आएं लक्ष्मी जी की चरण पादुका
अगर अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना आपके लिए मुमकिन नहीं है तो आप निराश ना हों, आप अपने घर लक्ष्मी माता की चरण पादुका ले आएं। ध्यान रहे कि आप इसकी नियमित तौर पर पूजा करें। ऐसा करने से आपके घर में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होगी।

इन चीजों का दान करके कमाएं पुण्य
अक्षय तृतीया के दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पूर्वजों और पितरों को याद कर सकते हैं। आप उनकी खुशी के लिए जल कलश, छतरी, पंखा, शक्कर, घी, ककड़ी, खरबूजा, सत्तू आदि दान के रूप में ब्राह्मण को दें।

इस उपाय से होगी धन वर्षा
अक्षय तृतीया के दिन आप 11 कौड़ियां खरीदें और किसी लाल कपड़े में बांध कर उसे घर के मंदिर में रख दें। ऐसा करने से लक्ष्‍मी माता प्रसन्न होंगी और आकर्षित होकर घर में धन की कमी नहीं होने देंगी।