स्कूल खुलते ही जबलपुर ट्राफ़िक पुलिस हुई अलर्ट, बस संचालकों को तीन दिन की मौहलत
जबलपुर
जबलपुर की ट्रफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार हाई कोर्ट राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगा रहा है पर व्यवस्था सुधारने का नाम नही ले रही है।यही वजह है कि अब जबलपुर ट्राफ़िक पुलिस ने आज से खुले स्कूलों की बसों पर कार्यवाही कर अपना अभियान शुरू किया है।ट्रफिक asp अमृत मीना ने आज अपने स्टाफ सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल बस और कई ऑटो-वैन का निरीक्षण किया।पुलिस को ज्यादातर बसों में खामियां मिली।
कुछ बसों में फ़ास्ट एड बॉक्स था तो उसमें रखी दवाएं की डेट एक्सपायर हो चुकी थी वही बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले।जांच में ये भी पाया गया कि बस चालक ओर परिचालक बिना यूनिफार्म बस चला रहे है इतना ही नही कई वाहनों में जीपीएस सिस्टम तो कुछ भी मोबाइल नंबर भी नही लिखे है।ट्रफिक पुलिस ने आज कार्यवाही के दौरान स्कूल संचालको को नोटिस दिया है। वही बस संचालको को 3 दिन का समय दिया गया है कि वो अपनी बसों को हाई कोर्ट के निर्देश के अनुरूप सही कर ले नही तो बसों के परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है कि जबलपुर की बिगड़ी ट्रफिक व्यवस्था को लेकर हाई कोर्ट ने हाल ही में जबलपुर पुलिस और राज्य सरकार को फटकार भी लगाई थी जिसके बाद अब पुलिस ने अवैध वाहनों के खिलाफ अपनी कार्यवाही तेज कर दी है।