सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 6 की मौत

पटना
बुधवार को दोपहर में एनएच 20 पर गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गानगर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इनके अलावा 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इनमें से 2 को पटना रेफर किया गया है।
हादसे में ट्रक की टक्कर से टेम्पो के परखच्चे उड़ गये। फिलहाल किसी भी मृतक की पहचान नही हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन को लेकर भागने में सफल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो काफी दूर खेत में फेंका गया। फिलहाल एक महिला की पहचान की गई जो नवादा जिले के वारसलीगंज के बरनामा गांव की बतायी जा रही हैं।