हरदा में अवैध उत्खनन परिवहन करते 19 वाहन जब्त, एक पखवाड़ा होगी जांच !

हरदा
मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु दिनांक 2/1/2019 से 17 /1/2019 तक पखवाड़े का आयोजन किया गया है ।
पखवाड़े के दौरान हरदा में एक टीम गठित की गई है। जिसमें अपर कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रातः 4:00 बजे से जांच दल गठित कर 19 वाहनों को रेत खनिज के ओवरलोडिंग परिवहन करते पाए जाने पर जब्त किया गया। जिस पर विभाग द्वारा एवं आरटीओ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।