हर्ष लिम्बाचिया ने बताया भारती की वजह से कर रहे यह शो

कमीडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें स्टंट आधारित रिऐलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा, 'जब मुझे शो का प्रस्ताव मिला, तो मैं निश्चित नहीं था और इस पर विचार कर रहा था। मेरी पत्नी भारती हमेशा मुझे ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन अलग-अलग चुनौतियों को लेने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। उनकी प्रेरणा के कारण, मैं बहुत सारे स्टंट भी कर सका, जिसमें रेपटाइल्स शामिल हैं, जिनसे मुझे सबसे ज्यादा डर लगता था।'

वर्ष 2017 में शादी के बंधन में बंधे हर्ष और भारती इस शो में एक साथ शामिल होंगे। इसका प्रसारण कलर्स टीवी पर 5 जनवरी, 2019 से होगा।