हुडको ने तैयार की योजना 2031, GIS वेस्ट होगा खरगोन का विकास

हुडको ने तैयार की योजना 2031, GIS वेस्ट होगा खरगोन का विकास

खरगोन
प्रदेश में पहली बार खरगोन को सेटेलाइट इमेजरी और उच्च तकनीक जीआईएस वेस्ड नगर बनाने में शामिल किया गया है। खरगोन विकास योजना 2031 में नगर पालिका क्षेत्र और 41 ग्रामों को शामिल किया गया है। यहां 12 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले भवन बनेंगे तथा सभी जनसुविधाओं का निर्माण होगा। जिले की योजना हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) दिल्ली ने तैयार किया है।

सरकार का वचन है कि शहरों का विकास उच्च तकनीक से होगा। इसके लिये प्रदेश में पहली बार खरगोन को शामिल किया गया है। दरअसल, खरगोन विकास योजना 2011 के नाम से तैयार की गई  जिसमें कुल 12 ग्राम शामिल किये गये थे लेकिन नये प्लान में कुल 41 ग्राम शामिल किये गये हैं। योजना के क्रियान्वयन के लिये 18705 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल निर्धारित किया है। योजना में पहली बार मिश्रित भूमि उपयोग का समावेश किया गया है जिससे नगर में आवासीय, वाणिज्यिक और सार्वजनिक गतिविधियों का विकास तेज गति से होगा।

नगर के 16 मार्गों को वाणिज्यिक एवं वाणिज्यिक सह आवासीय घोषित किया गया है। टैगोर पार्क मार्ग, सनावद मार्ग, जुलवानिया मार्ग को कार्मिशियल घोषित किया गया है। घाटी मार्ग, गुरुवा दरवाजा मार्ग, तलाई और बिरला मार्ग को आवासीय सह वाणिज्यिक मार्ग बनाया जायेगा। यहां सूचना प्रौद्योगिकी, गैर प्रदूषणकारी उद्योग, कृषि पर्यटन सुविधा, आॅटोमोबाइल शोरूम, सर्विस स्टेशन, मैरिज गार्डन, योग केन्द्र, ध्यान व आध्यात्मिक केन्द्र बनेंगे।