हॉकी पुरूष विश्वकप: भारत के खिलाफ अभियान शुरू करने को उत्साहित द.अफ्रीका

भुवनेश्वर
दक्षिण अफ्रीका एफआईएच हॉकी पुरूष विश्वकप के लिये ओडिशा पहुंचने वाली दूसरी विदेशी टीम है जो 28 नवंबर को मेजबान भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करने को लेकर उत्साहित है। दक्षिण अफ्रीकी हॉकी टीम बुधवार देर रात राजधानी भुवनेश्वर पहुंची। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टिम ड्रमोंड ने कहा कि उनकी टीम विश्वकप को लेकर बहुत उत्साहित है और भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत सफलतापूर्वक करना चाहती है।

टूर्नामेंट के ग्रुप सी की टीम दक्षिण अफ्रीका 28 नवंबर को अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेलेगी। ड्रमोंड ने कहा कि मैं पहली बार भारत नहीं आया हूं लेकिन टीम के कई खिलाड़ी यहां पहली बार आ रहे हैं और भुवनेश्वर में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि हॉकी को लेकर यहां दर्शकों में काफी रोमांच रहता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिये भारत जैसी अनुभवी टीम के खिलाफ पहला मैच खेलना सम्मान की बात है। मैंने सुना है कि भारत के मैच में दर्शक बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं और स्टेडियम में काफी शोर होता है। मैं इसका अनुभव करने को उत्साहित हूं। दक्षिण अफ्रीका और भारत के अलावा ग्रुप सी में कनाडा और बेल्जियम अन्य टीमें हें। इससे पहले ओलंपिक चैंपियन और विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना भुवनेश्वर पहुंची थी और बुधवार को उसने कलिंगा स्टेडियम में अभ्यास किया था।