हॉकी विश्वकप: इंग्लैंड क्वार्टरफाइनल में, मुकाबला अर्जेंटीना से

हॉकी विश्वकप: इंग्लैंड क्वार्टरफाइनल में, मुकाबला अर्जेंटीना से

भुवनेश्वर
इंग्लैंड ने क्रॉस ओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड को सोमवार को 2-0 से हराकर हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना से होगा। टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार हर पूल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रॉस ओवर मैच में उतरना है और जीतने वाली टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी। इंग्लैंड पूल बी में दूसरे और न्यूजीलैंड पूल ए में तीसरे स्थान पर रहा था। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद इंग्लैंड ने 25वें मिनट में विल कैलनेन के मैदानी गोल से बढ़त बनायी जबकि ल्यूक टेलर ने 44वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर इंग्लैंड को 2-0 से आगे कर दिया। इंग्लैंड ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जहां अब उसे ओलम्पिक चैंपियन और विश्व की दूसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना की चुनौती से जूझना पड़ेगा।