होली पर पत्नी ने शराब पीने से किया मना तो गुस्से में आकर पति ने लगा ली फांसी

होली पर पत्नी ने शराब पीने से किया मना तो गुस्से में आकर पति ने लगा ली फांसी

देवभोग
 छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक पत्नी द्वारा शराब पीने से रोकने पर हुए झगड़े के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कलर रही है।

थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि उसरीपानी निवासी हमप्रसाद मरकाम पिता वेनूराम मरकाम (35) शराब पीने का आदी था। शराब पीने की बात को लेकर आए दिन पत्नी तुलसीबाई से विवाद करता था। पत्नी के शराब पीने से मना पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था। घटना वाले दिन भी हमप्रसाद शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। जिससे पति-पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ। विवाद के बाद पति घर से बाहर चला गया।

अगले दिन सुबह उसने घर के पास में लगे हुए आम के बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके दो छोटे बच्चे हैं। पति के आए दिन शराब पीकर घर आने से दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा था। वह पति को शराब छोडऩे के लिए समझाती थी। पति के चले जाने के बाद दोनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई है।