अंकिता लोखंडे ने कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा

अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत संग रिलेशन और फिर ब्रेकअप के साथ-साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली दर्दनाक आपबीती का खुलासा भी किया। सुशांत संग ब्रेकअप पर ट्रोल होने से लेकर रिजेक्शन, डिप्रेशन और कास्टिंग काउच तक पर अंकिता लोखंडे ने अपने दिल में दफन दर्द को उड़ेला और भावुक भी हो गईं।
एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने कन्फर्म किया कि उन्हें 'बाजीराव मस्तानी', 'हैपी न्यू ईयर' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया था, पर सुशांत की वजह से उन्होंने वो फिल्में रिजेक्ट कर दी थीं।
'बॉलिवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने उस घटना को याद करते हुए कहा, 'बहुत पहले मैं जब छोटी थी तो मुझे साउथ फिल्म के लिए बुलाया गया था। उस आदमी ने मुझे कमरे में बुलाया और कहा कि अंकिता हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं। मेरे पूछने पर वह बोला, 'आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा।' मैं उस वक्त सिर्फ 19-20 साल की थी। उस कमरे में मैं अकेली थी तो स्मार्टनेस दिखाई और पूछा, 'ठीक है बताइए किस तरह का कॉम्प्रोमाइज करना होगा मुझे? आपका प्रड्यूसर क्या चाहता है? क्या मुझे पार्टियों में जाना होगा या डिनर के लिए?'
अंकिता आगे बोलीं, 'दरअसल मैं वहां तक सोचना ही नहीं चाहती थी जहां वह बोले कि आपको प्रड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा। जैसे ही उसने ऐसा बोला, मैंने उसकी बैंड बजा दी थी। मैंने उससे कहा, 'मुझे लगता है कि आपके प्रड्यूसर को सोने के लिए लड़की चाहिए न कि कोई टैलेंटेड लड़की।' मैं वहां से निकल गई और फिर वह मुझे सॉरी बोला और कहा कि मैं आपको अपनी फिल्म में लेने की कोशिश करूंगा। मैंने मना कर दिया और कहा कि अगर अब आप मुझे फिल्म में लेना भी चाहोगे तो भी मैं नहीं करूंगी।'
अंकिता लोखंडे आज भी उस घटना को याद करती हैं तो सिहर उठती हैं। उस वाकये के बाद वह एकदम टूट-सी गई थीं और सोचने लगी थीं कि आखिर वह किस इंडस्ट्री में हैं। अंकिता ने कहा, 'जब से मैंने वो चीज सुनी अपने लिए कि कोई मुझे किसी के साथ सोने के लिए पूछ रहा है, मैं टूट गई थी और सोचने लगी थी कि मैं कैसी इंडस्ट्री से हूं जहां लोग ऐसे आकर पूछ रहे हैं।'
कास्टिंग काउच का यह किस्सा यहीं नहीं थमा था। अंकिता लोखंडे बताती हैं कि टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद जब वह दोबारा फिल्मों में आईं फिर कास्टिंग काउच का सामना किया। तब एक बड़े ऐक्टर से उनका पाला पड़ा। अंकिता ने उस ऐक्टर का नाम बताए बिना कहा कि जब वह उससे मिलीं और हाथ मिलाया तो असहज हो गई थीं। तब उन्होंने तुरंत ही अपना हाथ खींच लिया था। वह बोलीं, 'मैं किसी का नाम नहीं लूंगी, लेकिन उसका हाथ पकड़ते ही मैंने महसूस किया। हर कोई उस बड़े ऐक्टर को जानता है। मुझे वो वाइब्स उस ऐक्टर से मिले। तब मैं समझ गई कि अब मेरा यहां (फिल्म) में नहीं होगा। मैं वहां से निकल गई।'
अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से की थी। इसी शो से सुशांत सिंह राजपूत ने भी ऐक्टिंग करियर शुरू किया। 'पवित्र रिश्ता' के बाद अंकिता ने 'झलक दिखला जा' और 'कॉमिडी सर्कस' जैसे रियलिटी शोज किए। 4 साल के गैप और सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता ने 2018 में कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका' से बॉलिवुड में डेब्यू किया।