अपनी ही पार्टी और परिषद के खिलाफ बीजेपी विधायक का धरना आंदोलन
इंदौर
बीजेपी शासित इंदौर नगर निगम के खिलाफ रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं और बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने मोर्चा खोल दिया। दरअसल, शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के परदेशीपुरा क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा के पुल निर्माण की धीमी गति को लेकर विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता कुलकर्णी भट्टा इलाके में धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन कर अपनी ही पार्टी की निगम परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलन के पहले लंबे समय से निगम के अधिकारी पुल निर्माण को नजरअंदाज करते रहे। पुल के पूरी तरह गिर जाने के बाद ही निगम ने इस पुल के निर्माण की पहल की थी।
जब से पुल का निर्माण शुरू हुआ है, तब से वह धीमी गति का शिकार है। यह कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है कि उसे देखते हुए लगता है कि कई सालों में यह पुल बनकर तैयार हो पाएगा। इस स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के भाजपा नेता जीतू यादव ने आज निगम की इस लापरवाही के खिलाफ बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसके मद्देनजर सैकड़ों की संख्या में इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिक इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए सड़कों पर निकलकर आ गए। इन नागरिकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए न केवल सड़क पर निकलकर प्रदर्शन किया बल्कि रास्ता रोककर चक्काजाम भी कर दिया। इस दौरान निगम पर सवाल उठाते हुए क्षेत्रीय रहवासियों ने मटका लेकर, पानी की किल्लत को लेकर भी विरोध जताया। बड़ी संख्या में लोगो ने नारेबाजी कर ये सवाल भी उठाया कि जवाहर मार्ग क्षेत्र के पुल को निगम ने कुछ ही समय में निर्माण करवा दिया तो कुलकर्णी का भट्टा क्षेत्र में पुल निर्माण क्यों नही करवाया गया।