विधानसभा से मुक्त हुए ही थे, लोकसभा चुनावों में लग गई डयूटी

विधानसभा से मुक्त हुए ही थे, लोकसभा चुनावों में लग गई डयूटी

इंदौर
 विधानसभा चुनाव की थकान भी नहीं उतरी थी कि निर्वाचन विभाग ने अफसर व कर्मचारियों को फिर से काम पर लगा दिया। सभी की लोकसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी लगा दी है। २६ दिसंबर से ३१०९ बूथों पर बीएलओ बैठेंगे जो मतदाता सूची का शुद्धिकरण करेंगे। इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसरों को नए सिरे से मतदान केंद्र की जांच करना होगी।

पिछले छह माह से जिला प्रशासन की टीम विधानसभा चुनाव को लेकर लगी हुई थी। जून-जुलाई में मतदाता सूची को लेकर बारीकी से जांच की गई तो दो माह से चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी। ११ दिसंबर को मतगणना के बाद सरकार तो बन गई पर उनके पास से निर्वाचन का काम खत्म नहीं हुआ। अभी भी लिखा- पढ़ी की खानापूर्ति की जा रही है। विधानसभा चुनाव की अभी खुमारी भी नहीं उतरी थी कि लोकसभा चुनाव के काम पर उन्हें लगा दिया गया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर निशांत वड़वड़े ने सभी एसडीओ को रिटर्निंग ऑफिसर व तहसीलदार व एएसएलआर को असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर बना दिया। इसके साथ में उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि मौजूदा मतदाता सूची की जांच की जाए। छूटे और नए नामों को जोड़ा जाए और नहीं रहने वालों को हटाया जाए। इसके अलावा उन्हें मतदान केद्र की जांच भी करना है। विधानसभा चुनाव में जिन केद्रों में दिक्कत आई उन्हें बदले जाने की प्रक्रिया करना है।