आईपीएल में संजय मांजरेकर कॉमेंट्री करते नहीं दिखाई देंगे

आईपीएल में संजय मांजरेकर कॉमेंट्री करते नहीं दिखाई देंगे

नई दिल्ली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कॉमेंट्री करने की उम्मीदों का झटका लगा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी कॉमेंट्री टीम की लिस्ट में उनका नाम है। बता दें कि मांजरेकर ने जुलाई में बोर्ड को पत्र लिखकर कॉमेंट्री टीम में शामिल करने की गुजारिश की थी, लेकिन लगता है कि बीसीसीआई ने उनका निवेदन स्वीकार नहीं किया है।

हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सात कॉमेंटेटर्स (IPL Commentators) भी फाइनल कर लिए हैं। इसमें सुनील गावसकर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावसकर और हर्षा भोगले शामिल हैं।

ये सभी 10 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होंगे। इन्हें दो पैनल में बांटा गया है। एक को दुबई और शारजाह के लिए बेस किया गया है वहीं दूसरा अबू धाबी में बेस होगा। साल 1996 में अपनी रिटायरमेंट के बाद से मांजरेकर पिछले तीन वर्ल्ड कप और आईसीसी के सभी बड़े टूर्नमेंट के लिए कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थे।

बोर्ड से किया था अनुरोध
मांजरेकर ने बीसीसीआई को लिखे पत्र में कहा था- बीसीसीआई के आदरणीय सदस्यों, आशा है आप सभी ठीक होंगे। आपको पहले भी मेरी ओर से वह ईमेल मिला होगा जिसमें मैंने कॉमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बताया था। अब जब आईपीएल की तारीखों का ऐलान हो चुका है तो बीसीसीआई.टीवी जल्द ही अपने कॉमेंटरी पैनल का चयन करना। आपके द्वारा तय किए गए गाइडलाइंस के तहत काम करने में मुझे बहुत खुशी होगी। आखिरकार हम आपके प्रॉडक्शन के तहत ही तो काम कर रहे हैं। पिछली बार शायद इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह स्पष्टता नहीं थी। धन्यवाद, सादर।