Ind vs Aus: डीन जोंस बोले, भारत इस बार नहीं जीता तो कभी नहीं जीत सकेगा
सिडनी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होनेवाली टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने भारतीय टीम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अगर भारत इस बार टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया तो शायद ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत सकेगा। इतना ही नहीं जोंस ने विराट कोहली और मशहूर पेंटिंग मोनालिसा की तुलना भी की।
डीन जोंस को नहीं लगता कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी टेस्ट सीरीज में भारत को हरा सकेगी और उन्होंने मेजबान को भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘उकसाने’ से बचने की भी सलाह दी। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत नहीं लग रही जिससे भारत के पास वहां पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। जोंस ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा,‘भारत अगर यह सीरीज नहीं जीत सका तो ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत पाएगा। भारत हर प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया से मीलों आगे है लेकिन क्या उन्हें यह भरोसा है और क्या उनके तेज गेंदबाज अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे।’
जोंस ने कहा,‘मुझे लगता है कि भारत 2-0 या 3-0 से जीतेगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया एक भी टेस्ट जीत सकेगा।’ उन्होंने कहा,‘ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना काफी कठिन है। लेकिन इस टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं हैं जो ऑस्ट्रेलिया के रनों का 40 प्रतिशत बनाते हैं। उनकी जगह कौन लेगा।’
कोहली से बचने की सलाह
गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया का मैदान पर बर्ताव सुर्खियों में है। ऑस्ट्रेलियाई आक्रामकता से समझौता करने के लिए टीम की आलोचना हो रही है लेकिन जोंस ने कहा कि कोहली से छींटाकशी से टीम को बचना चाहिए। उन्होंने कहा,‘उनसे बात ना करें या उन्हें उकसाएं नहीं। उन्हें अपना दोस्त बनाकर खेलें।’