आकाश त्रिपाठी इंदौर कमिश्नर बनाए गए, ग्वालियर में चिट फंड कंपनियों की कसी थी नकेल

आकाश त्रिपाठी इंदौर कमिश्नर बनाए गए, ग्वालियर में चिट फंड कंपनियों की कसी थी नकेल

इंदौर
एक बड़े प्रशासनिक फैसले में कमलनाथ सरकार ने आकाश त्रिपाठी को इंदौर का कमिश्नर बनाया है. वो 1998 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अभी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी थे.

राज्य शासन ने आकाश त्रिपाठी के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है. आकाश त्रिपाठी कुछ साल पहले तब सुर्ख़ियों में आए थे, जब वो ग्वालियर के कलेक्टर थे. उस दौरान उन्होंने जनता के साथ छलावा कर रही चिट फंड कंपनियों का रैकेट तोड़ा था. दर्जनों कंपनियों पर छापे मारकर उनके ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. आकाश त्रिपाठी की कार्रवाई से कई नामी चिट फंड कंपनियों  पर भी ताले लटक गए थे. उसके बाद वो इंदौर कलेक्टर बनाए गए थे.

मध्य प्रदेश में नयी सरकार आने के बाद से लगातार प्रशासनिक सर्जरी जारी है. व्यापक पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला किया जा रहा है. अब तक दर्जनों आईएएस और आईपीएस अफसर इधर से उधर किए जा चुके हैं.