आज स्थिर रहे पेट्रोल के दाम, डीजल के दामों में मामूली कटौती

आज स्थिर रहे पेट्रोल के दाम, डीजल के दामों में मामूली कटौती

 नई दिल्ली 

पेट्रोल और डीजल के दामों में आज गिरावट दिखाई दी। नए साल में पहली बार कल पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे और डीजल की कीमतों में 8 पैसे की बढ़ोतरी की थी। हालांकि दो दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। 

नए साल में पहली बार बढ़े दाम
इस साल एक जनवरी को पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे की कटौती हुई थी। दो और तीन जनवरी को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन चार जनवरी को 21 पैसे और फिर 5 जनवरी को 15 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हुआ। इसके बाद 6 जनवरी को कीमतों स्थिर रहीं, जबकि सोमवार सात जनवरी को कीमतें पहली बार बढ़ी हैं और आज पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ जब्कि डीजल के दाम में मामूली कटौती हुई।  
 
पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 74.16  रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 70.64 रुपए प्रति लीटर, और चेन्नई में पेट्रोल 71.07 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।