आरजेडी के स्थापना दिवस पर बोले तेजप्रताप- मेरे व तेजस्वी के बीच जो आएगा, उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा
![आरजेडी के स्थापना दिवस पर बोले तेजप्रताप- मेरे व तेजस्वी के बीच जो आएगा, उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा](https://bhavtarini.com/uploads/images/2019/07/tejpratap.jpg)
पटना
शुक्रवार को राजद के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में विधायक तेजप्रताप ने कहा कि मेरे और तेजस्वी के बीच में जो भी आएगा उस पर सुदर्शन चक्र चलेगा। हालांकि इस मौके पर वहां तेजस्वी मौजूद नहीं थे। स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने किया। इससे पहले माना जा रहा था कि पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर तेजस्वी यादव अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे ने की। डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह और आलोक मेहता सहित सभी बड़े नेता मौजूद रहें।
राजद ने 23वां स्थापना दिवस पहली बार राज्यभर में बनाने का फैसला किया। मुख्य कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय में दिन में हुआ। इसके अलावा जिलों में भी कार्यकर्ता इस अवसर पर जनसमस्याओं के खिलाफ धरने पर बैठे।