इन आसान तरीकों से घर पर तैयार करें स्ट्रेटनिंग पैक
लंबे और सीधे बालों की तमन्ना है, लेकिन बहुत पैसे खर्च कर स्ट्रेटनिंग नहीं करवाना चाहतीं। Hair Straightening और बार-बार बाल प्रेस करने से बाल बहुत कमजोर भी होते हैं। बालों को सीधा करने के साथ चमक और मजबूती के लिए घर पर ही कुछ उपाय किए जा सकते हैं।
जैतून के तेल में मिलाएं अंडा
बालों को स्ट्रेट करने के साथ उनकी मजबूती भी जरूरी है। दो अंडों को फेटकर उसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक फेंटे और फिर हल्के हाथों से पूरे बाल में लगाएं। 45 मिनट बाद इसे शैंपू से धो लें। इससे बाल सीधे रहते हैं और उनकी मजबूती भी बनी रहती है।
दूध-शहद और स्ट्रॉबेरी का पेस्ट
प्राकृतिक तौर पर बालों को सीधा करना है तो इस मिश्रण का उपयोग करें। बालों की लंबाई के अनुसार दूध की मात्रा लें और उसमें शहद मिलाएं। शहद इतना हो कि पेस्ट गाढ़ा लगे और उसमें स्ट्रॉबेरी डालकर मिश्रण अच्छी तरह से तैयार करें। इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार बालों पर लगाएं।
केला भी है प्राकृतिक स्ट्रेटनर
बालों को सीधा करने के लिए केले का पैक उपयोगी होता है। दूध में 2 केले, जैतून का तेल और शहद डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। इस पैक को अपने बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें। ठंड का मौसम है तो हल्के गर्म पानी से बाल धो लें। सीधे बालों के साथ बाल बहुत चमकदार भी रहेंगे।