Apple Watch Series 4 से जल्द ही कर सकेंगे ECG

Apple Watch Series 4 से जल्द ही कर सकेंगे ECG

Apple Watch Series 4 को हाल ही में लॉन्च किया गया। लॉन्च इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज 4 की खूबियों के बारे में खूब चर्चा हुई। जल्द ही इसमें यूजर्स को ECG (Electrocardiogram) फंक्शन देखने को मिलेगा। यह फीचर इसमें लॉन्च के वक्त उपलब्ध नहीं था। अब कंपनी इस फीचर को नए watchOS 5.1.2 अपडेट के साथ ऐपल वॉच सीरीज 4 तक पहुंचाने के बारे में सोच रही है। बता दें कि ऐपल के इस वॉच में बेहतरीन फीचर्स जैसे लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन्स, हार्ट रिदम मॉनिटरिंग सिस्टम पहले से ही शामिल हैं। इन फीचर्स के जरिए यह वॉच आपको आपके हार्ट हेल्थ के बारे में जानकारी देते रहती है।

ऐपल द्वारा बनाए गए इस ECG Application से यूजर अपने हार्ट पर हर वक्त नजर रख सकेंगे। ये ऐप यूजर्स के हार्ट की सभी गतिविधियों को नोट कर इसका पीडीएफ सेव कर देगा और यूजर्स डायरेक्टली इसे अपने डॉक्टर के साथ शेयर कर सकेंगे। ऐपल वॉच सीरीज 4 के पिछले हिस्से में इलेक्ट्रिकल हार्ट रेट सेंसर लगा हुआ है जो वॉच के डिजिटल क्राउन में लगे इलेक्ट्रोड्स की मदद से काम करता है। ईसीजी रिकॉर्ड करने के लिए यूजर्स को इस वॉच को पहन कर इसके डिजिटल क्राउन पर उंगली रखनी होगी।

ऐपल वॉच ऐसा पहला ईसीजी प्रॉडक्ट है जिसे सीधे काउंटर से खरीदा जा सकेगा। यूजर्स इस वॉच की मदद से कभी भी और कहीं भी मात्र 30 सेकंड में अपना ईसीजी रिकॉर्ड कर सकेंगे। हालांकि ऐपल वॉच का यह अपडेट अभी फाइनल टेस्टिंग से गुजर रहा है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।