एमर्जिंग एशिया कप: अंकुश और हिम्मत के अर्धशतक, भारत की लगातार दूसरी जीत

एमर्जिंग एशिया कप: अंकुश और हिम्मत के अर्धशतक, भारत की लगातार दूसरी जीत

कोलंबो
अंकुश बैंस (83) और हिम्मत सिंह (63)के शानदार अर्धशतकों से भारत अंडर-23 टीम ने ओमान अंडर-23 टीम को एमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को छह विकेट से हराकर ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने कल अफगानिस्तान को 74 रन हराया था। ओमान की टीम 44.3 ओवर में 203 रन पर लुढ़क गयी जबकि भारत ने 41.1 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत का अगला मुकाबला 10 दिसम्बर को श्रीलंका से होगा। ओमान के लिए आकिब ल्यास ने शानदार 117 रन बनाये जबकि भारतीय टीम की तरफ से मयंक मारकंडे ने 41 रन पर चार विकेट, कप्तान जयंत यादव ने 33 रन पर तीन विकेट और अतीत सेठ ने 31 रन पर दो विकेट लिए। भारतीय जीत में अंकुश और हिम्मत ने शानदार अर्धशतक बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 128 रन की मैच विजयी साझेदारी की और भारत को दो विकेट पर 33 रन की नाजुक स्थिति से उबारा। अंकुश ने 98 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 83 और हिम्मत ने 84 गेंदों में चार चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 63 रन ठोके। सिमरन सिंह ने नाबाद 28 रन का योगदान दिया।