एसएएफ जवान ने साथी को मारी गोली, खाने को लेकर हुआ था विवाद

एसएएफ जवान ने साथी को मारी गोली, खाने को लेकर हुआ था विवाद

इंदौर

इंदौर में रविवार रात 23वीं बटालियन के एक जवान ने अपने साथी को ही गोली मार दी. जानकारी के मुताबिक खाना बांटने को लेकर हुए विवाद के बाद ये घटना हुई है. घायल एसएएस जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि रेसीडेंसी इलाके के रेडियो कॉलोनी में जिला जज सुशील कुमार शर्मा के घर एसएएफ के जवान राहुल यदुवंशी की तैनाती थी. रोजाना की तरह एक जवान राजकुमार टिफिन देने के लिए जज के बंगले पर पहुंचा. जहां पर खाने में नॉनवेज की क्वांटिटी कम होने को लेकर राहुल और राजकुमार नाम के दुसरे जवान के बीच बहस हुई. इसके बाद राजकुमार वहां से चला गया.

जिसके बाद शराब के नशे में धुत राहुल ने राजकुमार यादव का पीछा किया और अपने सर्विस रिवॉल्वर से उसे गोली मार दी. गोली राजकुमार के पसलियों से होते हुए बाहर निकल गई. मौके पर पहुंचे एसपी, सीएसपी ने घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद जवान राहुल मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.