कांग्रेस की सरकार में आतंकियों पर कार्रवाई करने पर थी रोकः अमर सिंह

 कांग्रेस की सरकार में आतंकियों पर कार्रवाई करने पर थी रोकः अमर सिंह

आजमगढ़
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना को खुली छूट दे रखी है। सिंह ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि पहले की सरकार में सेना को रोका जाता था, लेकिन मोदी सरकार में खुली छूट है। उन्होंने कहा कि सेना को कांग्रेस की सरकार में अड़चन आती थी। उन्हें रोका जाता था। कहा जाता था कि गोली चलाने से पहले पूछो। पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आतंकियों पर कार्रवाई करने पर कांग्रेस ने रोक लगा रखी थी और सपोलों को सुरक्षा दी थी।

इतना ही नहीं असर सिंह ने कहा कि अब भाजपा ने इन सपोलों से सुरक्षा वापस ले ली। उस समय सेना को यह आदेश थे की गोली मत चलाना गोली। चलाने से पहले पूछ लेना। गोली खा लेना। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की खुली छूट दे रखी है। आज अड़चनें दूर हो गई हैं। बता दें कि अमर सिंह अपनी पैतृक संपत्ति की रजिस्ट्री कराने आजमगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं।