कांग्रेस के बाद अब BJP लेगी चुनावी समीक्षा बैठक, 7 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय में मौजूद होंगे संगठन के शीर्ष नेता

कांग्रेस के बाद अब BJP लेगी चुनावी समीक्षा बैठक, 7 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय में मौजूद होंगे संगठन के शीर्ष नेता

रायपुर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने मतगणना से ठीक पहले 7 दिसंबर को समीक्षा बैठक बुलायी है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 

बताया जा रहा है बैठक में सभी 90 प्रत्याशियों के अलावा जिलाध्यक्ष, चुनाव संचालक और पदाधिकारियों को रिपोर्ट के साथ बुलाया गया है। 

राज्य में हुए दो चरणों में 12 दिसंबर और 20 दिसंबर के हुए चुनाव के तुरंत बाद ही कांग्रेस ने चुनाव समीक्षा की बैठक बुलाई थी। लेकिन मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव प्रचार में छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं की व्यस्तता के चलते बैठक नहीं हो पाई थी। इस वजह से अब 7 दिसंबर को बैठक बुलायी गई है।