मॉकपोल के बाद सीआरसी अनिवार्य-कलेक्टर
गरियाबंद
वीडियो कांफ्रेन्स के बाद कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर उनकी निर्वाचन कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वेब कास्टिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता बनी रहे इस बात विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। यह भी सुनिश्चित करें किसी भी मतदान केन्द्र में व्ही.व्ही.पेट पर सीधे सूर्य या लाईट की रोशनी न पहुंचे। श्री धावडे़ ने कहा कि 18 नवम्बर तक शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोटर स्लीप वितरित हो जाना चाहिए। मतदान दिवस 20 नवम्बर को सवेरे 7 बजे से 8 बजे तक छद्म मतदान (मॉकपोल) के तहत 50 वोट डालेंगे, इसके बाद अनिवार्य रूप से ईव्हीएम का सीआरसी करना होगा। मतदान के दिन मतदान दल के सभी सदस्यों को निष्पक्ष, सजग और सतर्क रहना होगा। सौंपे गये प्रत्येक दायित्व का समर्पण भाव से निर्वहन किया जाए। दायित्वों के निर्वहन में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी मतदान केन्द्र में ईव्हीएम में समस्या की सूचना मिलते ही सेक्टर अधिकारी जल्द से जल्द उस मतदान केन्द्र में पहुंच जाए। जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के. खुटे ने कहा कि 18 एवं 19 नवम्बर को मतदान दलों की रवानगी होगी। मतदान दल मतदान केन्द्र में पहुंचते ही इसकी सूचना फोन या एस.एम.एस के माध्यम से दे। इसके अलावा मॉकपोल, मतदान एवं प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की प्रोगेसिव जानकारी देंगे। बैठक में नेत्रहीन मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि मतपत्र की उपलब्धता एवं वितरण के बारे में जानकारी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के खुटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे. आर. चौरसिया, सेक्टर अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।