काम नहीं आ रही इमरान खान की अपील, पाकिस्तानी नहीं बता रहे अपनी दौलत
इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर देश के लोगों से अपनी संपत्ति की जानकारी देने की मांग की है. शुक्रवार शाम को राष्ट्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि यदि पाकिस्तान के लोगों ने राजस्व को बढ़ाने में समर्थन किया तो पाकिस्तान कर्ज के जाल से बाहर आ सकता है.
इमरान खान ने नागरिकों से सरकार की संपत्ति घोषणा योजना के तहत अपनी अघोषित संपत्ति जैसे सोना, विदेशी मुद्रा घोषित करने का आह्वान किया. नागरिकों को इसकी घोषणा 30 जून के पहले तक करनी है.
पाकिस्तान की इमरान सरकार ने इस योजना की शुरुआत पिछने महीने की थी. ये तीसरी बार है जब इमरान खान ने लोगों से ऐसी अपील की है. इससे पहले पाकिस्तान की इमरान सरकार ने मंगलवार को अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया और कई नए तरह के टैक्स लगाए हैं.
इसके अलावा कई ऐसी सख्त नीतियां बनाई हैं. इस बजट में भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बेलआउट पैकेज के लिए तय की गई शर्तों का साया साफ नजर आया.