कृष्णा अभिषेक ने दिया कास्टिंग काउच पर बयान, बोले- लड़कियां खुद कांड करती हैं

मुंबई
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'शर्मा जी की लग गई' में मुग्धा गोडसे के साथ एक आइटम करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने फिल्म के अलावा कास्टिंग काउच और देश में लगातार बढ़ते रेप के केस पर भी बात की। अभिषेक ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं होती, यह सब ब्लैकमेलिंग का काम है। लड़कियां खुद कांड करती हैं और बाद में आरोप लगा देती हैं।
 
कृष्णा कहते हैं, 'कास्टिंग काउच को लेकर जो भी सरोज खान जी ने कहा, वह उनका पॉइंट ऑफ व्यू है, मैं उनसे एग्री नहीं करता हूं। आप किसी पॉलिटिशन पर उंगली उठाकर सभी को बुरा नहीं कह सकते हैं। हमारे देश में अच्छे पॉलिटिशन भी हैं। किसी भी बिजनस में अच्छे और बुरे लोग तो होते ही हैं। हमारी फिल्म लाइन में भी कुछ एक्टर्स अच्छे होते हैं और कुछ अच्छे नहीं होते हैं, जो सही नहीं है वह घर बैठा है, जो अच्छा है वह चल रहा है और काम कर रहा है। मैं सोचता हूं किसी एक की गलती पर पूरी बिरादरी पर क्यों उंगली उठाई जाती है?'

बता दें कि बॉलिवुड में कास्टिंग काउच को लेकर सरोज खान का विवादित बयान दिया था, जिसके बाद वह काफी विवादों में घिर गई थी। इसके बाद उन्होंने माफी जरूर मांग ली थी, लेकिन अब बॉलिवुड में कास्टिंग काउच को लेकर तमाम सितारे खुलकर बोल रहे हैं।