प्रभात झा ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को दिया BJP में आने का न्यौता, मिला ये जवाब

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को बीजेपी में आने का ऑफर दिया है. प्रभात झा ने कहा कि उनका संबंध अरुण यादव के पिता दिवंगत सुभाष यादव से रहा है जिन्होंने कॉपरेटिव मूवमेंट की शुरुआत की थी. प्रभात झा ने कहा कि अरुण यादव उनके छोटे भाई जैसे हैं और वो पार्टी में आना चाहे तो बीजेपी उनका स्वागत करेगी.
हालांकि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर प्रभात झा को जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि प्रभात झा जी अपना घर देखें. मेरे और मेरे परिवार के रग रग में कांग्रेस का ही खून प्रवाहित होता है. लिहाज़ा खून से राजनैतिक व्यापार करने वाली पार्टी और उसकी विचारधारा के किसी भी आमंत्रण की मुझे आवश्यकता नही है.
इससे पहले कांग्रेस नेताओं के मंदिर जाने पर प्रभात झा ने कहा कि कमलनाथ और राहुल गांधी को अक्ल आ गई है कि मंदिर जाना है. उन्होंने कहा कि पहले मस्जिद की तरफ भागते थे अब मंदिरों की याद आई है.
प्रभात झा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ठेकेदार हैं, जिन्हें एआईसीसी ने प्रदेश ठेके पर दिया है. नेता होते तो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते लेकिन नौटंकी करके लौट गए. झा ने कहा कि प्रदेश में ज़मीन से जुड़ा नेता चाहिए, ठेकेदार नहीं. ये लड़ाई प्रदेश में सेठ औऱ सेवक की है. कमलनाथ सेठ हैं और सीएम शिवराज सेवक हैं. झा ने कहा कि राहुल गांधी देश के मुद्दों को नहीं समझते.