केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने एकता कपूर के लिए लिखा भावुक कर देने वाला पोस्ट

टीवी क्वीन एकता कपूर और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की दोस्ती जगजाहिर है। हाल ही में लोकसभा चुनाव में स्मृति की जीत पर एकता ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से उन्हें जीत की बधाई दी थी। एकता के फैंस से लेकर कई बॉलिवुड स्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी थी। एकता की सबसे खास दोस्त स्मृति ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकता की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा नोट लिखकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। बता दें कि एकता ने 7 जून को अपना 44वां बर्थ-डे सेलिब्रेट किया था।
स्मृति ने लिखा, ‘तुमने अपनी मुस्कुराहट से हमारी जिंदगी को रोशन किया। चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों न हो, तुमने अपने सपॉर्ट से हमें उसका मुकाबला करने में मदद की। वक्त सभी जख्मों को भर देगा और न्याय करेगा, तुम्हारे इस विश्वास ने मुझे बुरे वक्त से निकलने में मदद की। इरानी परिवार के पास तुम्हारे बारे में बताने के लिए कई तरीके हैं लेकिन इसके लिए शब्द काफी नहीं हैं। हैप्पी बर्थडे एकता कपूर रॉकस्टार मासी, ऐंकर, फ्रेंड।’
स्मृति और एकता की दोस्ती क्योंकि के समय से ही है और वक्त के साथ यह और गहरी होती गई। स्मृति इरानी ने एकता के मशहूर शो क्योंकि... से अपनी पहचान बनाई थी। इसमें स्मृति लीड कैरक्टर तुलसी का किरदार निभा रही थीं। शो खत्म होने के कुछ समय बाद स्मृति राजनीति में आ गईं। साल 2014 में अमेठी से हारने के बाद भी वह केंद्रीय मंत्री बनी थीं। इसबार उन्होंने अमेठी से लोक सभा चुनाव में जीत हासिल की है।