क्रिस गेल को 'सिक्स का शहंशाह' बनने के लिए चाहिए बस एक और सिक्स

 मुंबई
खुद को 'यूनिवर्स बॉस' कहने वाले क्रिस गेल एक मामले में वाकई क्रिकेट की दुनिया के शहंशाह बनने जा रहे हैं। अगले किसी भी इंटरनैशनल मैच में एक सिक्स जड़ते ही वह 'सिक्स के शहंशाह' बन जाएंगे। टी20 मैचों में 800 से ज्यादा सिक्स लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बैट्समैन गेल एक और रेकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। यह रेकॉर्ड है इंटरनैशनल मैचों में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में गेल ने 66 बॉल में 73 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ महमदुल्ला की बॉल पर सिक्स जड़ते ही उन्होंने इंटरनैशनल मैचों में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और गेल के नाम अब इंटरनैशनल मैचों में 476-476 सिक्स हो गए हैं।

अपनी धरती पर 100 सिक्स
क्रिस गेल दुनिया के चौथे क्रिकेटर भी बने जिन्होंने किसी देश में खेले गए वनडे मैचों में 100 या इससे ज्यादा सिक्स जड़े। गेल वेस्टइंडीज में गेल कुल 103 सिक्स जड़ चुके हैं। गेल के अलावा ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड में 126 सिक्स), एमएस धोनी (भारत में 120 सिक्स) और मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड में 102 सिक्स) एक देश में 100 या इससे ज्यादा सिक्स वनडे मैचों में जड़ चुके हैं।

विंडीज ने गंवाई सीरीज
हालांकि, गेल के लिए निजी तौर पर यादगार इस मैच में वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी। सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में तमीम इकबाल (103 रन, 124 बॉल, 7 फोर और 2 सिक्स) और महमदुल्ला (67 रन*, 49 बॉल, 5 फोर और 3 सिक्स) की बदौलत बांग्लादेश ने 301/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में विंडीज ने 50 ओवर में छह विकेट पर 283 रन ही बनाए। गेल के 73 रन के अलावा रोवमैन पॉवेल ने नॉटआउट 74 रन (41 बॉल,5 फोर और 4 सिक्स) बनाए। बांग्लादेश ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।

सिक्स के मामले में गेल
वनडे मैचों में 275 सिक्स जड़ चुके हैं। वनडे में सबसे ज्यादा 351 सिक्स शाहिद अफरीदी के नाम हैं। दूसरे नंबर पर गेल हैं।

टेस्ट मैचों में 98 सिक्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं गेल। ब्रेंडन मैकुलम (107) पहले, एडम गिलक्रिस्ट (100) दूसरे नंबर पर हैं।

टी20 मैचों में सबसे ज्यादा 103-103 सिक्स गेल और मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज हैं।