क्रिस गेल बोले- चाहता हूं कि 60 की उम्र में भी गेंदबाजों के खिलाफ दम दिखा सकूं

दुबई
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने घर में अपना अंतिम वनडे मैच खेलने के बाद कहा कि टीम की जर्सी पहनना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। उन्होंने साथ ही इच्छा जताई कि वह चाहते हैं कि जब वह 60 साल के हो जाएं, तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर सकें। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, गेल ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ घर में अपना आखिरी वनडे मैच खेला। उन्होंने इस मैच में 27 गेंदों पर 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 77 रन की तूफानी पारी खेली। 39 वर्षीय गेल ने इस सीरीज और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान असीम प्यार और समर्थन जताने के लिए कैरेबियाई क्रिकेट प्रेमियों का आभार जताया।
गेल ने इंग्लैंड में मई-जून में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। आईसीसी वेबसाइट ने गेल के हवाले से रविवार को कहा, ‘कैरेबियाई सरजमीं पर यह मेरी आखिरी वनडे सीरीज है। इसलिए मैं प्रशंसकों का अच्छी तरह से मनोरजंन कर रहा था। पूरे टूर्नमेंट के दौरान उन्होंने दोनों टीमों का शानदार समर्थन किया। अगर यह (मैच) जमैका में होता तो और अच्छा होता। लेकिन यहां पर भी काफी संख्या में दर्शक पहुंचे।’ गेल ने कहा, ‘मैंने कैसा प्रदर्शन किया और कितने छक्के लगाए, इसे लेकर मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। यह मेरा स्वभाविक खेल है। टी20 में, मैंने बहुत से छक्के लगाए हैं लेकिन यह पहली बार है जब एकदिवसीय सीरीज में मैंने 39 साल की उम्र में 39 छक्के लगाए हैं।’ विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ‘मेरी यह सोच है कि जब मैं 60 साल का हो जाऊं, तब भी मैं यह चाहूंगा कि मैं दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ रन बना सकता हूं। मेरी यह सोच कभी नहीं बदलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘वेस्ट इंडीज टीम की जर्सी पहनना और कैरेबियाई लोगों का मनोरजंन मेरे लिए सम्मान की बात रही। वेस्ट इंडीज नंबर-1 है और एक कैरेबियाई क्रिकेटर के रूप में आपके लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि हो सकती है।’ गेल ने सीरीज के चार मैचों में 134 के स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं।
424 runs ?
— ICC (@ICC) March 2, 2019
39 sixes ?
2 centuries ?
19-ball fifty ?
Could the Player of the Series ever have been anyone other than @henrygayle, the Universe Boss?#WIvENG pic.twitter.com/QWZVmQem1V
'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर गेल को 2018 में आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने भी नहीं खरीदा था लेकिन इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
#WIvENG 424 runs and 39 sixes in just 4 innings! Who else but the Universe Boss! ?#MenInMaroon #ItsOurGame #ChrisGayle #GayleForce pic.twitter.com/G6zEhOv1Ld
— Windies Cricket (@windiescricket) March 2, 2019
उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी फॉर्म का शुक्रगुजार हूं। मैं टी20 टूर्नमेंट में अधिक रन नहीं कर पा रहा था। जब आपको रन बनाने का मौका मिलता है, तो इसे आप भुनाने की कोशिश करते और स्कोर करते हैं लेकिन घरेलू परिस्थितियों में खेलना, सबसे अच्छी बात रही और इसके लिए मैं खुश और आभारी हूं।’